अलीगढ़, जनवरी 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शीतकालीन अवकाश के बाद परिषदीय विद्यालय खुल गए हैं पर इन विद्यालयों पढ़ने वाले मासूम फर्श पर बिछे कालीन पर बैठने को मजबूर हैं। वर्ष 2024-25 में जारी बजट के बाद भी बच्चों को फर्नीचर उपलब्ध कराने में लेट लतीफी की गई है। शासन द्वारा हाल ही प्रदेश स्तर की सूची जारी कर परिषदीय विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश स्तर से जारी सूची के अनुसार अलीगढ़ 1021 परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक के 57 हजार बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था नहीं है। जबकि बच्चों को फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2024-25 में ही बजट जारी कर दिया गया था। बजट इतना पहले जारी होने के बाद भी बच्चों को अभी तक फर्नीचर नहीं मिल पाएं हैं। विभागीय अधिकारी इसका कारण टेंडर प्रक्रिया देरी से हो...