हमीरपुर, दिसम्बर 21 -- हमीरपुर, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम का संचालन जिले के 16 परिषदीय स्कूलों में किया जाना है। जिसके लिए गणित-विज्ञान विषय के एक-एक अध्यापक को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक मोनिका रानी ने बीएसए को पत्र जारी कर बताया कि समग्र शिक्षा के अन्तर्गत नवीन चयनित जिले के सोलह स्कूलों में लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम का संचालन कराया जाना है। इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित गणित व विज्ञान के अध्यापक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को चार ट्रेड जिसमें इंजीनियरिंग एंड वर्कशाप, एनर्जी एण्ड एन्वायरमेंट, एग्रीकल्चर नर्सरी एवं गार्डनिग व होम एण्ड हेल्थ की विभिन्न गतिविधियों को बच्चों के साथ संपादित किया जाएगा। इन चयनित विद्यालयों में प्रयोगशाला की स्थापना हेतु चार ट्रेड में कुल 155 प्...