पीलीभीत, दिसम्बर 31 -- पीलीभीत। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को समय से पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए प्रक्रिया को पूरी कर लिया गया है। इसके लिए वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। आने वाले कुछ दिनों में कक्षा एक से आठ तक की पाठ्य पुस्तकें आ जाएंगी। जनपद भर में 1499 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय और कंपोजिट विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जहां पर 166000 बच्चे अध्ययनरत हैं। इन बच्चों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें, ड्रेस, बैग, छात्रवृत्ति, जूता आदि की सुविधा उपलब्ध हो रही है। दोपहर में बच्चों को नि:शुल्क भोजन दिया जाता है। पहली अप्रैल से शैक्षिक सत्र 2026-27 परिषदीय स्कूलों में शुरू होगा। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को समय से पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने के लि...