लखनऊ, अगस्त 27 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। माध्यमिक स्कूलों के बाद राज्य सरकार ने बुधवार को परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के भी राज्य अध्यापक पुरस्कारों की घोषणा कर दी। इस बार बेसिक शिक्षा के 66 शिक्षक-शिक्षिकाओं को राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चुना गया है। अपर मुख्य सचिव (बेसिक शिक्षा) दीपक कुमार ने आज राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी की। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए राज्य चयन समिति की बीते 24 से 31 जुलाई एवं 01, 07, 08, 11 एवं 12 अगस्त को हुई बैठकों के बाद की संस्तुतियों के अनुसार चयनित शिक्षकों की सूची तैयार की गई है। चयनित शिक्षकों को पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार पाने के लिए चयनित शिक्षकों को चा...