प्रयागराज, जून 16 -- परषदीय स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब सुबह 7:45 से 12:30 बजे तक ही स्कूल खोले जाएंगे। सोमवार को दोबारा स्कूल खुलने पर समय सुबह आठ से दो बजे तक था। चूंकि गर्मी को देखते हुए शैक्षणिक कार्य 30 जून तक स्थगित कर दिया गया है इसलिए शिक्षक भी इतने लंबे समय तक स्कूल में ड्यूटी करने का विरोध कर रहे थे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सोमवार को जारी पत्र में निर्देशित किया गया है कि शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी 30 जून तक सुबह 07:45 से 12:30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहकर शैक्षणिक, प्रशासकीय एवं अन्य कार्यों को पूर्ण करेंगे। मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए विद्यालय प्रबंध समिति आवश्यकतानुसार निर्णय लेने के लिए अधिकृत है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...