पीलीभीत, अगस्त 27 -- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री उमेश गंगवार के आवास पर शिक्षकों-शिक्षक पदाधिकरियों की बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों के अवशेष वेतन, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, सहित कई मांगों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दयाशंकर ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का जल्द ही निराकरण कराया जाएगा। अगर कोई समस्या खंड शिक्षा अधिकारी के लेवल पर है तो उसे भी हल कराया जाएगा। जिला मंत्री उमेश गंगवार ने सभी पदाधिकरियों को आश्वस्त किया कि समयबद्ध तरीके से प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों की समस्याएं हल कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी शिक्षक-शिक्षिका का उत्पीड़न होता है। इस मामले को लेकर शिक्षक संघ चुप नह...