रायबरेली, जनवरी 21 -- फुरसतगंज, संवाददाता। शैक्षिक सत्र शुरू हुए नौ माह बीत चुके है, लेकिन अब तक परिषदीय स्कूल के बच्चों को यूनिफार्म और स्टेशनरी नहीं मिल सकी है। बेसिक शिक्षा परिषद ने अब तक अभिभावकों के खाते में यूनिफार्म और स्टेशनरी के लिए 1200 रुपये नहीं भेजे हैं। ऐसे में अभिभावकों ने बच्चों की यूनिफार्म नहीं खरीदी है। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है। इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए मिड डे मील की व्यवस्था भी की गई है। पिछले दो साल से विद्यार्थी की यूनिफार्म, जूता-मोजा, बैग, स्वेटर और स्टेशनरी खरीद के लिए 1200 रुपये सीधे अभिभावकों के बैंक खातों में भेजे जा रहे हैं लेकिन आधार पंजीकरण, आधार सत्यापन, बैंक सीडिंग जैसी प्रक्रिया के कारण कई अभिभावकों के खाते में धनराशि नहीं पहुंची है। नए सत्र में बेस...