मैनपुरी, दिसम्बर 30 -- जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में प्रतिभा की कमी नहीं है। शिक्षक मेहनत कर छात्रों की छिपी प्रतिभा को सही दिशा में निखारें। जिन छात्रों के खाते में ड्रेस-जूता-मोजा के लिए धनराशि भेजी गई है, उनके अभिभावकों से समन्वय कर शीघ्र क्रय सुनिश्चित किया जाए। जिला समन्वयक ने बताया कि गत माह 320 विद्यालयों के 23,487 छात्रों के खाते में धनराशि भेजी जा चुकी है और सभी से ड्रेस-जूता-मोजा खरीदा जा चुका है। साथ ही 7549 छात्रों को टाई-बेल्ट भी उपलब्ध कराई गई। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत निरीक्षण में पाया गया कि अधिकांश विद्यालय बाउंड्रीवॉल से सुसज्जित हैं, केवल नगर पालिका क्षेत्र के आठ विद्यालय असंतृप्त है...