लखनऊ, नवम्बर 1 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में ज्ञापन दिया। जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह आजाद के नेतृत्व में जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिलाध्यक्ष आजाद ने बताया कि 15 जुलाई 2024 को शिक्षकों द्वारा किए गए व्यापक आंदोलन के मुख्यमंत्री ने स्वयं इस विषय का संज्ञान लेते हुए तत्कालीन मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित कराई थी। बैठक में ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली पर रोक लगाए जाने का आश्वासन शासन द्वारा दिया गया था तथा एक समिति गठित की गई थी। जिसकी रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। उन्...