बदायूं, जनवरी 22 -- बदायूं, संवाददाता। हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा में इस बार परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया है। म्याऊं ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय में आयोजित परीक्षा में भाग लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे। बच्चों का कहना था कि यह परीक्षा उनके लिए भविष्य में काफी उपयोगी साबित होगी। हिन्दुस्तान समाचार पत्र द्वारा आयोजित हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा में जहां जिले के कॉन्वेंट स्कूलों के बच्चों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया वहीं इस बार ओलंपियाड में परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी शामिल हुए हैं। शहर में नवादा स्थित कंपोजिट विद्यालय में प्रधानाचार्य एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा की निगरानी में परीक्षा कराई गई। यहां पर परीक्षा के दौरान शिक्षक कक्षा में भ्रमणशील रहे। परीक्षार्थियों ने प...