सोनभद्र, सितम्बर 1 -- बभनी। स्थानीय क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत पंच-संकल्प की शपथ दिलाई गई। छात्रों को पांच संकल्प दिलाकर उनमे राष्ट्रीय एकता, स्वच्छता, अनुशासन, पर्यावरण सुरक्षा एवं अच्छे चरित्र निर्माण करने का भाव विकसित होगा। बभनी क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में प्रार्थना सभा में पंच संकल्प की शपथ दिलाई गई। हम मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित और प्रेरणासपद स्थान बनाए रखेंगे। हम विद्यालय की सम्पत्ति, समय और संसाधनों को राष्ट्रधन मानते हुए उनका संरक्षण करेंगे और उनका विवेकपूर्ण उपयोग करेंगे। हम विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाएंगे जहां कोई भेदभाव नहीं होगा, हम सभी समान भाव से सीखने और सिखाने के पथ पर अग्रसर रहेंगे। इस मौके पर कम्पोजिट विद्यालय बरवाटोला, बभनी इकदिरी, जौराही,...