देवरिया, जुलाई 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। 50 से कम छात्रों के परिषदीय विद्यालयों के दूसरे विद्यालय में विलय करने के सरकार के फरमान के विरोध में सोमवार को सपा सड़क पर उतर गई। सपा कार्यकर्ताओं ने न केवल प्रदर्शन किया। बल्कि कलेक्ट्रेट पहुंच राज्यपाल को संबोधित पत्रक एसडीएम को सौंपा। जल्द इस पर रोक न लगने पर उग्र आंदोलन करने की सपा नेताओं ने चेतावनी भी दी। सपा जिलाध्यक्ष ब्यास यादव ने कहा कि सरकार द्वारा विलय करने का निर्णय पूरी तरह से अव्यवहारिक व जनविरोधी है। इस निर्णय से बच्चों से विद्यालय व मतदाताओं से मतदान केन्द्र दूर हो जाएग। फलस्वरुप शैक्षिणिक वातावरत व लोकतंत्र दोनों पर गंभीर संकट तो खडा होगा ही, साथ ही साथ बेटी पढाओ बेटी बचाओ के नारे का सत्यानाश भी निश्चित है। सरकार अपने निर्णय पर पुनर्विचार करे। सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने कहा ...