देवरिया, जुलाई 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को विलय किए जाने के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले शिक्षकों ने सोमवार को जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर सभा के पश्चात दफ्तियों पर लिखे विभिन्न स्लोगन के साथ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच मुख्यमंत्री को संबोधित मांगों का पत्रक जिला प्रशासन को सौंपा। शिक्षकों ने सरकार से इस फैसले को अविलम्ब वापस लेने की मांग की। इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद ने कहा कि जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से विद्यालयों का विलय किया जा रहा है। 50 से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों का भी मनमाने तरीके से विलय किया जा रहा है। बिना भौ...