बरेली, अक्टूबर 12 -- बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग के सभी परिषदीय स्कूलों में पर्यावरण संरक्षण का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। बच्चों के समग्र विकास के लिए ईको क्लब का गठन अनिवार्य होगा, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को न केवल पर्यावरण संरक्षण की जानकारी मिलेगी, बल्कि वे टीम वर्क, रचनात्मक सोच और विषयगत ज्ञान में भी निपुण होंगे। यह पहल बच्चों के व्यक्तित्व और नेतृत्व कौशल को भी प्रोत्साहित करेगी, जिससे वे जीवन में बेहतर निर्णय लेने में सक्षम होंगे। जिले में 2484 परिषदीय विद्यालयों में 1690 प्राथमिक, 425 उच्च प्राथमिक व 368 कंपोजिट विद्यालय हैं। इनमें पंजीकृत दो लाख से अधिक बच्चों के लिए क्लब गठन की कार्ययोजना तैयार हो चुकी है। ईको क्लब के विद्यार्थियों को पौधे लगाने, स्वच्छता अभियान, बागवनी, जल एवं अन्य प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति प्रेरित...