महाराजगंज, जनवरी 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा ब्लॉक सभागार में बेसिक विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इसमें बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक सोच और कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान ने मानवीय जीवन को बहुत प्रभावित किया है। विज्ञान से हम सभी अपने देश को सुपर पावर बना सकते हैं। विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी अर्जुन चौधरी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि गांव में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बस उन्हें अवसर देकर तराशने की जरूरत है। प्रतियोगिता में तीन छात्र शेषपुर, मंशाछापर एक व हरखपुरा के एक छात्र का चयन उत्कृष्ट विज्ञान मॉडल के लिये किया चयनित किया गया। ये बच्चे जिले स्तर पर विज्ञान...