गाजीपुर, जनवरी 15 -- खानपुर (गाजीपुर)। परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति का आकलन करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने द्वितीय सत्रीय परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 24 जनवरी से 31 जनवरी के बीच विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी। बेसिक शिक्षा निदेशक के निर्देशानुसार परीक्षा के आयोजन की पूरी जिम्मेदारी विद्यालय प्रशासन को सौंपी गई है। प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा कक्षावार प्रश्नपत्र तैयार कराए जाएंगे। प्रश्नपत्रों में दिसंबर 2025 तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रम से ही प्रश्न शामिल किए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों पर अतिरिक्त पाठ्यभार न पड़े और उनकी वास्तविक शैक्षणिक उपलब्धि का सही मूल्यांकन हो सके। परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संबंधित विषय अध्यापक क...