नई दिल्ली, जनवरी 23 -- आरा,बड़हरा, हापुड़, बुलंदशहर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जम्मू- कश्मीर के डोडा में जवानों की शहादत की खबर उनके घर पहुंची तो कोहराम मच गया। उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के रहने वाले जवानों के गांव तक खबर पहुंची तो पूरा गांव शोक में डूब गया। नन्हे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया तो किसी के बुढ़ापे का सहारा छिन गया। शहीद जवानों ने अपने परिवारों से कई वादे किए थे जो अब अधूरे ही रह गए हैं। भोजपुर: सुबह मां से बात, दोपहर में शहीद हो गए हरेराम कुंवर जम्मू-कश्मीर के डोडा शहीद हुए भोजपुर के जांबाज हरेराम कुंवर ने सुबह घर पर फोन कर मां से बात की थी। तभी दोपहर में सेना का फोन आया और पूरे गांव में मातम फैल गया। गुरुवार की सुबह हरेराम कुंवर की अपनी मां शांति देवी से बात हुई थी। तब उन्होंने घर का हाल-चाल पूछा था और मां को ठंड स...