नोएडा, दिसम्बर 29 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कुलेसरा स्थित डूब क्षेत्र की एक कॉलोनी के घर में चोरी का मामला सामने आया है। परिवार के लोग वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे। इसी बीच चोरों ने घर से नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुलेसरा स्थित डूब क्षेत्र की एक कॉलोनी में मोहन तिवारी परिवार के साथ रहते हैं। मोहन तिवारी ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे। इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर घर से लाखों के जेवरात और कुछ रुपये चोरी कर ले गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। कोतवाली प्रभारी का कहना कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी ज...