नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- दिवाली 2025 के मौके पर किआ कैरेंस क्लैविस (Kia Carens Clavis) ग्राहकों को एक बड़ा ऑफर दे रही है। इस तीन-रो वाली MPV पर 1.42 लाख रुपये तक की छूट का लाभ उठाया जा सकता है। चाहे आप 6-सीटर चाहते हों या 7-सीटर कैरेंस क्लैविस (Carens Clavis) अब दिवाली के मौके पर और भी किफायती हो गई है। आइए जरा विस्तार से इस कार पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ग्राहक 7 साल तक बिना टेंशन दौड़ा पाएंगे किआ कार, कंपनी ने कर दिया ये बड़ा ऐलानकिआ कैरेंस क्लैविस की खास बातें किआ कैरेंस क्लैविस (Carens Clavis) को 8 अलग-अलग ट्रिम्स में पेश किया गया है। इसमें आपको HTE, HTE (O), HTK, HTK+, HTK+ (O), HTX, HTX (O) और HTX+ जैसे वैरिएंट मिलते हैं। यह MPV ग्राहकों को विकल्पों की भरपूर सुविधा देती है और हर परिवार के लिए उपयु...