मंदसोर, सितम्बर 15 -- मध्य प्रदेश के मंदसोर जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां लड़की के परिजन शादी के लिए राजी नहीं हुए तो प्रेमी जोड़े ने कीटनाशक पीकर सुसाइड कर लिया। बताया जाता है कि कीटनाशक पीकर दोनों अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही दोनों की मौत हो गई। सूचना पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे। इस दौरान लड़की का भाई शव लेकर भागने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे पकड लिया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी में सोमवार सुबह प्रेमी जोड़े ने कीटनाशक पीकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि युवती के परिजन दोनों की शादी के खिलाफ थे। इसी से निराश होकर दोनों ने यह कदम उठाया। पुलिस को शुरुवाती जांच में पता चला है कि युवक मूंदड़ी का रहने वाला था। उसका नाम अरुण मेघवा...