अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़। मथुरा रोड स्थित चंद्रा गार्डन में वार्ष्णेय युवा संगठन उदय के परिवार मिलन समारोह में शनिवार की देर शाम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बच्चों ने समां बांध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माही गुप्ता व शिवांशी ने गणेश वंदना के साथ किया। काव्या, जानवी, माही, अविका, कुंजल, मानवी, आव्या विजय, लावण्या, वंशिका, द्रव्य, रेयांश आदि बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान कई प्रकार के रोचक गेम्स भी खेले गए। जादू का खेल देखकर बच्चे खुश हो गए। मुख्य अतिथि बरौली विधायक, पूर्व मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह, व शहर विधायक मुक्ता राजा ने बच्चों को उपहार दिए। मुख्य संयोजक सौरभ, प्रेरित गुप्ता, संयोजक सुमित, सुमित वार्ष्णेय, जागृत ज्ञानी आदि रहे। अध्यक्ष लकी बालाजी, महामंत्री अंकित वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष राजा पीएल, मार्गदर्शक मिल...