गुड़गांव, दिसम्बर 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा में बनाए जा रहे परिवार पहचान पत्र में गलतियों के कारण लोगों के जरुरी काम फंस गए है। इसके कारण लोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के परिवार पहचान पत्र में गलतियां हैं, उनके जमीन जायदाद, बैंक आदि से संबंधित काम बाधित हो रहे हैं। जबकि शिकायत के बावजूद प्रशासन उन गलतियों को दूर नहीं कर रहा है। गुरुग्राम निवासी समाजसेवी सूर्य प्रकाश माथुर वैश्य के मूल परिवार पहचान पत्र में बिना किसी सहमति के तीन बाहरी लोगों के नाम जोड़ दिए गए हैं। उन्होंने इसकी शिकायत सीएम विंडो के साथ एडीसी से भी की है। उनके पहचान पत्र संख्या आठ आरटीएएफ 1854 में बिना उनकी अनुमति के तीन बाहरी लोगों के नाम दर्ज कर दिए गए हैं, जबकि उनका नाम किसी अन्य जिले की निवासिनी के पहचान पत्र संख्या फोरएक्सआ...