उन्नाव, अगस्त 29 -- पुरवा। परिवारिक मामलों को लेकर प्रत्येक रविवार को स्थानीय बार भवन में पुरवा सर्किल के तीनों थानों के महिला सम्बंधी मामलो के लिए पुलिस पब्लिक परिवार परामर्श केन्द्र में सामाजिक व पुलिस के लोगों के बीच परिवारिक मामलों को सुलझाने को लेकर बनी कमेटी मामलों को आपसी सहमति से सुलझाएगी। जिसको लेकर शुक्रवार को सीओ तेज बहादुर सिंह ने गठित 25 सदस्यीय कमेटी की बैठक करके कहा कि टूटते रिश्तों को जोडने के लिए काउंसिलिंग कराकर आपसी सहमति से मामले निपटेंगे । महिला सम्बंधी मामले की ज्यादा शिकायते मिलने पर सीओ द्वारा बनाई गयी कमेटी में सेवानिवृत्त शिक्षक व अधिवक्ता व महिलाओं को शामिल किया गया है । सीओ तेज बहादुर सिंह ने 25 लोगो की कमेटी बनाई है । तीन थानों में पुरवा ,मौरांवा ,असोहा थाने में महिला सम्बंधी मामले रखे जाएगे । इस कमेटी में पां...