लखनऊ, मई 29 -- लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिवार न्यायालय से जारी गिरफ्तारी व वसूली वारंट पर अमल कराने में लापरवाही की शिकायत पर डीजीपी ने कप्तानों व पुलिस कमिश्नरों को सख्ती करने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिया है कि ऐसे वारंट का तामीला तुरन्त कराया जाए। हाईकोर्ट की समिति की बैठक में यह तथ्य सामने आया कि प्रयागराज के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश की ओर से जारी गैर जमानतीय वारंट व वसूली वारंट का तामीला पुलिस ने नहीं कराया। इस पर ही पुलिस के वरिष्ठ अफसरों को इस बारे में अवगत कराया गया। तामीला कराने में देरी की वजह से होने वाली समस्याओं के बारे में भी चर्चा की गई। इसके बाद ही डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के एसपी व पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए कि परिवार न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी व वसूली वारंट का त...