कटिहार, दिसम्बर 27 -- हसनगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में शुक्रवार को परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करने और नव विवाहित दंपतियों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल किट योजना की शुरुआत की है। इसी के तहत नव विवाहिताओं तक किट पहुंचने के लिए आशा और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सामग्री उपलब्ध कराई गई। मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉक्टर आयुष भारद्वाज ने बताया कि 21 वर्ष या उससे अधिक उम्र में विवाह करने वाली महिलाओं को यह किट दी जाएगी। इस पहल का उद्देश्य नव दंपतियों को परिवार में बच्चों की संख्या सीमित रखना और सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देना है। उन्होंने जानकारी दी कि यह किट क्षेत्र की नव विवाहिताओं को प्रदान करेंगे। किट में महिलाओं के लिए आवश्यक सौंदर्य व स्वास्थ्य संबंधित सामग्री शामिल है। जि...