बक्सर, जुलाई 11 -- बोले सीएस लाभार्थियों को एमपीए सब-कुटेनियस इंजेक्शन की सेवा प्रदान की गई पांच स्वास्थ्य केंद्रों पर लाभुक महिलाओं को लगाया जाएगा इंजेक्शन बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में सिविल सर्जन डॉ. शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती ने परिवार नियोजन पखवाड़ा की शुरुआत की। इसके तहत सदर अस्पताल स्थित परिवार नियोजन परामर्श केंद्र में एमपीए सब-कुटेनियस इंजेक्शन का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान तीन लाभार्थियों को एमपीए सब-कुटेनियस इंजेक्शन की सेवा प्रदान की गई। मौके पर सीएस डॉ. चक्रवर्ती ने कहा कि बास्केट ऑफ च्वाइस में एमपीए सब-कुटेनियस इंजेक्शन जुड़ने से लाभुक महिलाओं को काफी सहूलित मिलेगी। यह इंजेक्शन तीन माह तक लाभुक महिलाओं को गर्भधारण से सुरक्षा प्रदान करेगी। अस्थायी गर्भनिर...