धनबाद, जून 9 -- धनबाद, विशेष संवाददाता संघ लंबे समय से परिवारों को मजबूत बनाने और पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है। रविवार को धनबाद आईआईटी में संघ की ओर से कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें में 70 परिवारों ने भाग लिया। मौके पर संघ के बिहार-झारखंड वैद्यनाथ दक्ष प्रमुख सुनील कुमार वर्णवाल का संबोधन हुआ। उन्होंने कहा कि परिवार जोड़ने की प्रेरणा राम वनगमन से लें। वनवास हुआ था राम को। साथ में सीता और लक्ष्मण वन को गए। वन जाने को लेकर परिवार में विवाद नहीं हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य परिवार में संवादयुक्त, विवाद मुक्त, भक्तिमय और शक्तिमय माहौल होना चाहिए। आईआईटी के उपनिदेशक धीरज कुमार की अघ्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। धीरज कुमार ने कहा कि परिवार को उच्च शिक्षा देते हैं लेकिन संस्कार नहीं देते हैं तो वह बेकार है...