रुद्रपुर, अगस्त 30 -- गदरपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम अलखदेवा में चोरों ने एक सूना घर खंगालकर लाखों रुपये के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। सुबह घटना का पता चलने पर गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, अलखदेवा निवासी ईश्वर सिंह पुत्र गुरदित सिंह करीब ढाई महीने पहले अपने पुत्र सिमरनजीत सिंह के पास कनाडा गए थे। उनकी अनुपस्थिति में ईश्वर सिंह के भाई घर की देखभाल करते थे। गुरुवार रात लगभग 12:30 बजे अज्ञात चोर दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए। उन्होंने मुख्य गेट का ताला तोड़ा और अंदर जाकर अलमारी व लॉकर तोड़ दिए। चोर लाखों के जेवरात और नगदी ले गए। ग्रामीणों के अनुसार, चोर करीब दो घंटे तक घर को आराम से खंगालत...