पलामू, सितम्बर 10 -- मेदिनीनगर। शहर के बैरिया निवासी राधाकृष्ण तिवारी की पत्नी निरोटी देवी ने उपायुक्त को आवेदन देकर न्याय नहीं मिलने के कारण 15 सितंबर को समाहरणालय परिसर में परिवार के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। उपायुक्त को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 20 अगस्त को जमीन विवाद से संबंधित मामले को जनता दरबार में न्याय के लिए गुहार लगाया था, परंतु उन्हें न्याय नहीं मिला और अब अंत में उनके पास कोई विकल्प नहीं है। इसलिए परिवार के साथ 15 सितंबर को सुबह 11 बजे आत्मदाह करेंगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...