प्रयागराज, सितम्बर 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। श्री कटरा रामलीला कमेटी की ओर से बुधवार को दशानन रावण की पारंपरिक शोभायात्रा भव्यता के साथ निकाली गई। कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्त कक्कू भइया, महामंत्री उमेश चंद्र केसरवानी, कोषाध्यक्ष अश्विनी केसरवानी व उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारियों ने भरद्वाज मुनि आश्रम में दशानन का विधिविधान से पूजन व अर्चन किया। फिर गाजे-बाजे के बीच दशानन, महारानी मंदोदरी, भाई कुंभकर्ण, पुत्र अक्षय कुमार व मेघनाद को कृत्रिम हाथी पर विराजमान कराया गया। दशानन रावण पूरे परिवार के साथ आश्रम से विश्वविद्यालय चौराहा, नेतराम चौराहा, लक्ष्मी टॉकीज चौराहा व कचहरी होते हुए देर रात कमेटी के राम वाटिका परिसर पहुंचे। ध्वज-पताका व कलात्मक चौकियों के साथ शोभायात्रा में जबलपुर के राजकुमार बैंड व धमाल बैंड और प्रयागरा...