शाहजहांपुर, दिसम्बर 21 -- खुटार। कस्बे के मोहल्ला पश्चिमी गढ़ी नई बस्ती मां पंथवारी रोड के किनारे एक निर्माणाधीन दो मंजिला मकान का राजमिस्त्री लिंटर खोल रहा था कि, अचानक उसका पैर फिसलने से जमीन पर पड़ी रोड़ी पर जा गिरा जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके साथी ने उसे सीएचसी लेकर पहुंचा जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्षेत्र के गांव टाह खुर्द कला गांव निवासी इसरार ने बताया कि उसका बेटा अकील 35 वर्षीय खुटार के मां पंथवारी मंदिर नई बस्ती के पास पिपरिया भागवंत्त निवासी यूट्यूबर सोनपाल शर्मा के निर्माणाधीन मकान का उसका बेटा अकील लिंटर खोल रहा था। उसके साथ में गांव का ही वासिद भी मौजूद था। अकील दो मंजिला मकान के छत के लिंटर में पड़े गाटर खपटी निकाल रहा था कि, अचानक उसका पैर फिसल गया और नीचे पड़ी रोड़ी के ऊपर सिर के बल जा...