फरीदाबाद, जून 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बदलती जीवनशैली और परिवार का भार लोंगों को गंभीर बीमारियों का शिकार बना रहा है। विशेषकर 30 से 55 वर्ष की आयु के पुरुष तेजी से हाई ब्लड प्रेशर (बीपी), डायबिटीज (शुगर), हाइपरटेंशन और संबंधित हृदय रोगों की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को साल में एक बार फुल बॉडी जांच कराने के लिए जागरुक किया है, जिससे बीमारी की पहचान कर समय पर इलाज शुरू किया जा सके। स्मार्ट सिटी में बीके और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सहित करीब 15 बड़े निजी अस्पताल हैं। इनमें रोजाना सैकडों लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें बीपी, शुगर और हाइपरटेंशन की समस्या से जूझ रहे मरीज भी काफी संख्या में शामिल होते हैं।ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की बात करें तो यहां रोजाना करीब 80 मरीज बीपी और शुगर समस्...