बदायूं, सितम्बर 22 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव सिरतोल में मामूली कहासुनी के बाद परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी पर भेजा है। गांव सिरतोल निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि उन्होंने ट्यूबवेल का पानी अपने परिवार के ही लोगों से ले लिया, इसी बात पर उनके ताऊ नाराज हो गए। इसके बाद परिवार के लोगों ने शनिवार रात कहासुनी के बाद मारपीट करना शुरू कर दी। मारपीट में लाल सिंह, गंगा सिंह, अनीता व अन्य दो लोग घायल हो गए। दूसरे पक्ष से नीतू और एक अन्य व्यक्ति के चोट लगी है। दोनों पक्षों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। एसआई राममेहर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायती पत्र प्राप्त हुए है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...