गिरडीह, जुलाई 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र चैताडीह के भव्य समारोह से शुक्रवार को परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जनसंख्या स्थिरता अभियान का आगाज हुआ। डीआरसीएचओ सह प्रभारी सीएस डॉ. आरपी दास ने समारोह में दीप प्रज्जवलित कर 31 जुलाई तक चलनेवाले इस कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण के कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से अपनाएं। बढ़ती जनसंख्या धरती पर उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों के उपभोग पर बड़ा प्रभाव डालती है। जनसंख्या नियंत्रण में सभी को अपनी जिम्मेवारी समझने की जरूरत है। कहा कि इस वर्ष का थीम मां बनने की उम्र वहीं, जब तन और मन की तैयारी सही है। कहा कि पूरे राज्य का प्रजनन दर 2.3 है, जिसे 2.1 तक लाया जाना है। जनसंख्या स्थिरीकरण के तहत प्रत्येक योग्य दम्पति को परिवार नियोजन के विधियों को अपनाने के लि...