देहरादून, नवम्बर 8 -- परिवहन कारोबारियों के आंदोलन को देखते हुए परिवहन विभाग ने पांच प्रमुख मांगों पर लिखित आश्वासन दिया है। परिवहन सचिव के साथ कारोबारियों की शुक्रवार शाम को वार्ता बेनतीजा रही थी। शनिवार को कारोबारियों ने देहरादून में प्रदर्शन किया था। इसके बाद परिवहन अधिकारियों के साथ वार्ता सकारात्मक रहने पर कारोबारियों ने आंदोलन स्थगित कर दिया है। अपर परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने शनिवार को परिवहन कारोबारियों के संगठनों के पदाधिकारियों को लिखित आश्वासन दिया गया। इसमें ऑटोमेटेड फिटनेस को लेकर कारोबारियों के विरोध को देखते हुए तय किया गया कि जिन आरटीओ कार्यालयों के क्षेत्र में ऑटोमेटड फिटनेस की सुविधा नहीं है, वहां हफ्तेभर के भीतर पूर्व की भांति मैनुअल फिटनेस शुरू कर दी जाएगी। वाहन टैक्स में पांच फीसदी वृद्धि से पहले इसी महीने राज्य प...