मऊ, जनवरी 16 -- मऊ। परिवहन विभाग की ओर से प्रतिदिन सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही यातायात नियमों का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शहर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर परिवहन विभाग की टीम ने वाहनों की जांच किया। इस दौरान बिना हेलमेट के पांच तथा बिना सीट बेल्ट के पाए जाने वाले पांच लोगों का चलान किया। सड़क दुर्घटना एवं उनमें होने वाली मौतों को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...