कटिहार, दिसम्बर 12 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। परिहवन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने तथा यातायात नियमों का पालन करने को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में लोगों को हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने की अपील भी की जा रही है। परिवहन विभाग द्वारा गुरूवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिला परिहवन पदाधिकारी सुबीर रंजन के नेतृत्व में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर यान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक ने दोपहिया व चारपहिया वाहनों की जांच की। अभियान के दौरान कुल 518 वाहनों की जांच की गई। हेलमेट नहीं लगाने सहित 51 दोपहिया वाहनों की जांच में एक लाख तीन हजार जुर्माना राशि वसूल की गई। सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 11 चारपहिया वाहन चालकों से कुल 11 हजार तथा ओवरलोडिंग, वाहन प्रदूषण, स...