लखनऊ, जून 8 -- वर्ष 2025-26 के अप्रैल-मई में अपना ही रिकार्ड तोड़ा वीआईपी नम्बरों की बुकिंग से एक महीने में 10.29 करोड़ रुपये मिले राजस्व, वाहन पंजीकरण और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में प्रगति की लखनऊ, विशेष संवाददाता परिवहन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली द्वैमासिक अवधि (अप्रैल-मई) में राजस्व, वाहन पंजीकरण, ई-मोबिलिटी में अपना ही पिछले साल का रिकार्ड तोड़ा। इस अवधि में 241.53 करोड़ रुपये अधिक वसूली की। पिछले साल अप्रैल-मई में 1842.10 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था जबकि इस साल इन दो महीनों में 2083.63 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया। इसी साल मई महीने में वीआईपी नम्बरों की बुकिंग से 10.29 करोड़ रुपये मिले। परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह के मुताबिक पिछले साल सिर्फ मई में 912.52 करोड़ रुपये राजस्व मिला था। इस साल मई महीने में 1040.48 करोड...