रुद्रपुर, जनवरी 20 -- रुद्रपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाकर गलत दिशा में चल रहे 75 वाहनों के चालान किए। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया। एआरटीओ प्रवर्तन नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने सोमवार और मंगलवार को विशेष अभियान चलाया। उन्होंने गलत दिशा में चल रहे वाहनों के चालान किए। सोमवार को 30 वाहनों के चालान और मंगलवार को 45 वाहनों के चालान किये गए। साथ ही 37 हजार से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया। टीम ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया। परिवहन विभाग की टीम ने परिवहन उप निरीक्षक गोकुल सिंह, मनोज भंडारी, परिवहन सहायक निरीक्षक गणेश जोशी, प्रवर्तन आरक्षी रवि क्वीरा, डिंपल सिंह, गौरव खाती, प्रवर्तन चालक पूरन सिंह बिष्ट शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...