पिथौरागढ़, अगस्त 14 -- पिथौरागढ़। नगर में परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने नशा मुक्त भारत अभियान के नशामुक्ति की शपथ ली। गुरुवार को सिलपाटा स्थित एआरटीओ कार्यालय में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अभिनव गहतोड़ी ने कर्मचारियों को नशे के सेवन से होने वाले शारीरिक व मानसिक नुकसान के बारे में बताया। गहतोड़ी ने कहा कि एक सभ्य समाज के लिए नशा जहर है। बाद में उन्होंने कर्मचारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। कर्मचारियों ने नशा न करने का संकल्प लेते हुए अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित करने की बात कही। यहां प्रशासनिक अधिकारी खष्टी बल्लभ जोशी, शाइनी खाती आदि मौजूद रहे। ----- फोटो - 15पीटीएच 6पी - पिथौरागढ़ में गुरुवार को परिवहन विभाग के कर्मियों ने नशामुक्ति की शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...