हापुड़, जनवरी 21 -- ब्रजघाट। गंगा नगरी स्थित हाईवे किनारे पर परिवहन विभाग की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को तहसील प्रशासन की टीम ने कब्जा मुक्त करा दिया गया है। प्रशासन की टीम की कार्रवाई के बाद कब्जाधरियों में अफरा तफरी मच गई है। टीम ने कब्जा करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है। बता दे कि पिछले कई माह से ब्रजघाट हाईवे किनारे परिवहन विभाग की जमीन पर आसपास के कुछ लोगों द्वारा जुताई कर अवैध कब्जा किया जा रहा था। मामले की शिकायत मिलने पर एसडीएम श्रीराम सिंह के निर्देश पर तहसील स्तर से एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।नायब तहसीलदार सुवेता छपेडिया, एआरएम हेमंत मिश्रा तथा ब्रजघाट चौकी इंचार्ज इंद्रकांत यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए लगभग 84 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराकर परिवहन विभाग के सुपुर्द कर दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजू...