जामताड़ा, जनवरी 6 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत आज सोमवार को जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में मिहिजाम थाना के कानगोई चेकपोस्ट में रिफ्लेक्टिव टेप कैंपेन चलाया गया। इस दौरान सभी छोटे एवं बड़े व्यवसायिक वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप की जांच कर रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया। साथ ही चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने पर जोर दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि दुर्घटना का एक कारण वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप का न लगा भी होता है। साथ हीं चालकों को बताया कि वाहन का परिचालन करते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अत्यावश्यक है। चालकों को सतर्कता से सुरक्षित गति सीमा में सड़क सुरक्षा के नियमों का हमेशा पालन करते हुए वाहन चलाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जिले को दुर्घटना मुक्त बनाने के...