किशनगंज, सितम्बर 8 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पूर्णिया के बाद अब किशनगंज में परिवहन विभाग के अधिकारी पर वाहन मालिकों व चालकों ने अवैध वसूली का आरोप लगाया है। महीनों से अवैध वसूली व प्रताड़ना झेल रहे ट्रैक्टर चालकों व वाहन मालिकों का धैर्य सोमवार को जवाब दे गया। सोमवार को दर्जनों ट्रैक्टर चालकों ने डीएम कार्यालय पहुंच कर हंगामा किया। पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद के नेतृत्व में इसकी शिकायत डीएम व डीटीओ से की गयी है। डीटीओ ने जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। मिली जानकारी अनुसार जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) किशनगंज में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया जब कई ट्रैक्टर मालिकों ने परिवहन विभाग के अधिकारी पर गलत तरीके से चालान काटने और अवैध वसूली का आरोप लगाया। ट्रैक्टर चालक व मालिक पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम के साथ डीटीओ कार्याल...