नैनीताल, सितम्बर 10 -- नैनीताल। परिवहन विभाग ने शहर के संपर्क मार्गों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। परिवहन कर अधिकारी अपराजिता पांडे के नेतृत्व में हल्द्वानी एवं भवाली रोड पर की गई कार्रवाई से टैक्सी चालकों समेत अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। अभियान के दौरान बड़ी संख्या में वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए। विभाग ने बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, तेज रफ्तार से वाहन चलाने और अन्य नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की। इस दौरान 23 वाहन चालकों के चालान किए गए, जबकि चार वाहन सीज किए गए। अधिकारी अपराजिता पांडे ने बताया कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभाग ऐसे अभियान लगातार चलाता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...