उन्नाव, दिसम्बर 19 -- उन्नाव। नगर पंचायत पुरवा में रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना को लेकर परिवहन मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। बहरौरा बुजुर्ग निवासी भाजपा के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार लोधी ने बताया कि आजादी के बाद से अब तक कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना नहीं हो पाई। बस स्टैंड न होने स्थानीय मुसाफिरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि लगभग दो दर्जन रोडवेज बसों का संचालन पुरवा से होता है, जो कि अयोध्या, रायबरेली, कानपुर लखनऊ, दिल्ली, उन्नाव सहित मौरावां, मिर्रीकला तथा बाजी खेड़ा तक जाती है। लेकिन बस स्टैंड न होने से बसों के रूकने की कोई स्थाई जगह नहीं है। यात्री भी चौराहों के आसपास खड़े होकर बसों का इंतजार करते दिखाई पड़ जाते हैं। मिर्री चौराहे के पास सड़क पर रोडवेज बसों का खड़ा करके कई बार चालक सवारियां भरते हैं। ऐसे में ज...