रुद्रपुर, जनवरी 19 -- सितारगंज। परिवहन विभाग ने सोमवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत एसआरएम इंटरनेशनल स्कूल में यातायात सुरक्षा की जानकारी दी। परिवहन अधिकारी आनंद प्रकाश गुप्ता ने हेलमेट और सीट बेल्ट आदि के प्रयोग की महत्ता को समझाते हुए सड़क सुरक्षा के लिए नियमों की जानकारी दी गई। उन्होंने सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का पालन की अपील की। उन्होंने छात्रों से कहा कि अपने अभिभावकों को भी यातायात नियमों की जानकारी देने व पालन करने के लिए जागरूक करने की अपील की। यहां परिवहन सहायक निरीक्षक योगेश बिष्ट, हरीश मलकानी, करण राज, नवाब जान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...