मुरादाबाद, जनवरी 14 -- मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने बुधवार को गांधी सभागार में आयोजित समारोह में पीडी से बस्ती जेडीसी के पद पर प्रोन्नत निर्मल कुमार द्विवेदी को बधाई दी। उधर, परियोजना निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने वाले श्वेतांग पांडेय का स्वागत किया गया। विदाई समारोह में निर्मल कुमार द्विवेदी ने कहा कि करीब दो साल की सेवा में यहां के लोगों का प्यार और सहयोग याद रहेगा। उधर, नवागत पीडी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद सभी से परिचय वार्ता की। जिला विकास अधिकारी जीबी पाठक, उप निदेशक स्वत: रोजगार आरपी भगत, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा, डीपीओ शैलेंद्र राय और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कर्मचारी और अधिकारी समारोह में शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...