भभुआ, दिसम्बर 16 -- कैमूर के 590 स्कूल की सहभागिता से सशक्त रहा शैक्षणिक प्रदर्शन भागीदारी, परियोजना पूर्णता और प्रमाण अपलोड में उल्लेखनीय उपलब्धि (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। परियोजना आधारित शिक्षण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के मामले में कैमूर जिला बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बना लिया। इस कार्यक्रम के तहत जिले के कुल 590 विद्यालयों को शामिल किया गया था, जिनमें से 554 विद्यालयों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। यह निर्धारित कुल संख्या का लगभग 94 प्रतिशत है, जो जिले के शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन की सजगता एवं प्रतिबद्धता को दर्शाता है। परियोजना कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले विद्यालयों की संख्या 547 रही, जो कुल विद्यालयों का लगभग 93 प्रतिशत है। इससे यह स्पष्ट होता है कि अधिकांश विद्यालयों ने न क...