नोएडा, जनवरी 24 -- नोएडा,प्रमुख संवाददाता। इंजीनियर की मौत के मामले में कठघरे में आए नोएडा प्राधिकरण ने स्काईवॉक, क्लॉक टावर सहित एक दर्जन परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम टाल दिया। यूपी दिवस के मौके पर इन्हें शुरू किया जाना था। अब अगले महीने ही ये परियोजनाएं शुरू होंगी। सेक्टर-33ए शिल्प हाट में शनिवार से यूपी दिवस की शुरुआत हो गई। यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा। नोएडा प्राधिकरण ने एक महीने पहले यूपी दिवस के मौके पर लगभग तैयार हो चुकी परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की योजना तैयार की थी। इनमें मुख्य रूप से सेक्टर-51-52 को जोड़ने वाले स्काईवॉक, सेक्टर-38ए जीआईपी मॉल के सामने बन रहे क्लॉक टावर, सेक्टर-164, 165 में सड़क, जल-सीवर की लाइनों का शिलान्यास सहित अन्य परियोजनाएं थीं। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने पूरी तैयारी कर ली ...