उन्नाव, दिसम्बर 30 -- परियर। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर बिठूर चेक पोस्ट पर थानाध्यक्ष एसएन तिवारी एवं चौकी प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने पुलिस बल के साथ संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की। मंगलवार शाम को चेक पोस्ट, चौराहा और शराब ठेके के पास खड़े वाहनों की जांच कर चालकों से पूछताछ की गई। पुलिस ने वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने, कोहरे में विशेष सावधानी बरतने और यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। पुलिस ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...